रायपुर। छतीसगढ़िया फिल्मों के सुपर स्टार अनुज शर्मा धरर्सीवा विधानसभा से 44 हजार वोटों से जीत गए है। अनुज शर्मा ने कांग्रेस की छाया वर्मा को चुनाव में हराया है।
आपको बता दे अनुज शर्मा का जन्म 15 मई 1976 को अविभाजित रायपुर जिले के भाटापारा में एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम टेकेन लाल शर्मा व माता का नाम देहुति शर्मा है। उनके पिता एक बैंक कर्मचारी थे। 4 भाई बहनों में अनुज सबसे छोटे है।