क्राइमछत्तीसगढ़

CG Axis bank में हथियारबंद बदमाशों ने डाली डकैती..बैंक मैनेजर पर चाकू से हमला,बैक कर्मियों को बंधक बनाकर बैंक में रखे 7 करोड़ कैश को लेेकर फरार..4 अक्टूबर 2010 को इसी जिले के बैंक ICICI में 76 लाख रुपयों की डकैती हुई थी..

रायगढ़ ।जिलें में  हथियारबंद बदमाशों ने एक्सिस बैंक में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। सुबह-सुबह जब स्टाफ जब बैंक खोलकर अंदर पहुंचे ही थे, तभी आधा दर्जन के करीब बदमाश भी अंदर पहुंच गये। बदमाशों ने बैक कर्मियों को बंधक बनाकर बैंक में रखे कैश को लेेकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने डकैती की इस वारदात के दौरान बैंक मैनेजर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया है। वही इस वारदात में 5 से 7 करोड़ रूपये से अधिक की डकैती की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गये है।

जानकारी के मुताबिक घटना ढिमरापुर स्थित एक्सिस बैंक की बतायी जा रही है। यहां आज सुबह करीब 8ः45 बजे के लगभग बैंक स्टाफ पहुंचे थे। बैंक का कामकाज शुरू किया ही जा रहा था, तभी आधा दर्जन के करीब हथियारबंद बदमाश बैक के अंदर घुस गये। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर को बंधक बनाकर गन प्वाइंट पर बैंक का चेस्ट खुलवाकर उसमे रखे कैश और गोल्ड पर बदमाशों ने हाथ साफ कर दिया। सूत्रों के मुताबिक हथियारबंद बदमाश बैंक के स्टाफ के नामों से वाकिफ थे, वारदात के दौरान बदमाशों ने बकायदा नाम पुकार कर स्टाफ को सामने बुलाया और इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया।

ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश बैंक की काफी पहले से रैकी कर रहे थे, जिसके कारण यहां के बैंक स्टाफ के नाम और उनके काम को अच्छी तरह से जानते थे। पिस्टल की नोक पर डकैतो ने सभी बैंक स्टाफ को बंधक लिया गया था। बैक मैनेजर अभिषेक केडिया द्वारा इस दौरान विरोध करने का प्रयास किया गया, जिस पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बैक से करीब 5 से 7 करोड़ की डकैती की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।

सवा साल में 6 राज्य गए, तब पकड़े गए बैंक डकैती के आरोपी, 8 साल बाद सब बरी

4 अक्टूबर 2010 को शहर के आईसीआईसीआई बैंक में 76 लाख रुपयों की डकैती हुई थी। लगभग 8 साल से जेल में बंद तीन आरोपियों को सबूत नहीं होने के कारण कोर्ट ने बरी कर दिया । दोपहर लगभग 12.15 बजे छह में चार डकैत अंदर घुसे, ग्राहकों को रिवाल्वर दिखाकर एक साइड खड़ा किया। कर्मचारियों को धमका कर ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर से रुपए कर थैले में डाल बाइक से भाग गए थे।

Leave a Reply

Back to top button