रायपुर
ईडी ने दिल्ली में छापा मारकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक शराब कारोबारी कों गिरफ्तार कर लिया है। रायपुर के कारोबारी पर फर्जी कंपनियों के नाम कई बैंकों से 25 से 30 करोड़ लोन लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुभाष शर्मा बैंकों से धोखाधड़ी कर काफी समय से गायब था। इस मामले में 2015 में कारोबारी के खिलाफ एक पीड़ित ने रायपुर गोलबाजार थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी ने पंजाब नेशनल बैंक से करोड़ों रुपये लों लेकर उसकी क़िस्त नहीं पटाई थी। इस मामले में पुलिस ने उसे 2018 में एफआईआर दर्ज किया था। आरोपी के खिलाफ रायपुर के कई थाने में 420 का अपराध दर्ज है।बता दें कारोबारी सुभाष शर्मा शराब कारोबार से जुड़े है। आरोपी ने फर्जी कंपनियों के नाम पर 30 करोड़ से ज्यादा का लोन ले रखा था।