छत्तीसगढ़

राजधानी रायपुर के पंडरी एलआईसी बिल्डिंग के पास दुकान का ताला काट रहे साधु का वेश धारण किए चोर गिरफ्तार..

रायपुर

राजधानी रायपुर के पंडरी एलआईसी बिल्डिंग के समीप  दुकान का ताला काट रहे साधु का वेश धारण किए आरोपी चोर को गिरफ्तार किया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ममता शर्मा अली ने बताया कि पंडरी बस स्टेंड स्थित LIC बिल्डिंग के नज़दीक दाऊलाल पान शॉप का ताला आरी से काटते हुए रंगे हाथों पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ़्तार किया है। घटना देर रात तकरीबन 2 बजे की है।

आरोपी प्रेमलाल साकेत पिता बोडई साकेत उम्र 45 साल रायपुर रेलवे स्टेशन में रहता है जो कि मूलतः मध्य प्रदेश का निवासी है। आरोपी ने अपना हुलिया साधु का बना रखा था ताकि कोई उसपर शक ना कर पाए परन्तु रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की सजगता के चलते चोरी की घटना को रोका गया। फिलहाल आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके खिलाफ IPC की धारा 457,511 के तहत अपराध दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Back to top button