बीजापुर
बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट के शहीद हो गया वही एक जवान घायल हो गया है .
मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई. मुठभेड़ सीआरपीएफ 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई. यह इलाका बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आता है. मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. जबकि एक जवान भी जख्मी हुआ है. जिसको इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.