छत्तीसगढ़

रेत तस्कर की करतूतों से पिकनिक मनाने गए माँ बेटे की नदी में डूबने से मौत..रेत निकालने नदी मे जबरदस्त खुदाई से गहराई का पता नहीं चला, शिक्षिका की बेटे के साथ मौत से परिवार सदमे मे..

बिलासपुर

रेत तस्कर की करतूतों से पिकनिक मनाने गए माँ बेटे की नदी में डूबने से मौत हो गयी। रेत निकालने नदी मे जबरदस्त खुदाई से गहराई का पता नहीं चला और वही डूब गए वही दो अन्य को बचा लिया गया, इस घटना से परिवार सदमे मे है ।

मिली जानकारी के अनुसार ओम नगर जरहाभाठा मन्दिर चौक निवासी स्मिता लाल (36) शासकीय सेवा में है। जरहाभाठा राजीव गांधी चौक स्थित नवीन प्राथमिक शाला स्कूल में पदस्थ शिक्षिका अपने प्रॉपर्टी डीलर पति अनीस मसीह,पुत्र व बहन पिंकी तथा बहन दामाद सौरभ लाल के साथ पिकनिक मनाने कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफन्दी पहुँचे थे। सौरभ लाल सरकण्डा के मार्क हास्पिटल में काम करता है। उसकी पत्नी पिंकी भी नर्स हैं।

दोनो परिवार ग्राम लोफन्दी में अरपा नदी में बन रहे पुल के पास पत्थर घाट में पहुँच कर पिकनिक मना रहे थे।

4 बजे के लगभग स्मिता लाल व उनका 15 वर्षीय पुत्र आवेश नहाने के लिये नदी में उतरे। नहाते हुए अचानक गहरे पानी मे चले गये।
स्मिता लाल व उनका 15 वर्षीय बेटा आवेश पानी मे डूबने लगे। चीख पुकार के बाद आस पास के ग्रामीण जमा हो गए। अनीस व उनके साढ़ू भी ग्रामीणों के साथ स्मिता लाल व उनके बेटे को निकालने का प्रयास किया। पर दोनो माँ बेटे की डूब कर मौत हो गयी। ग्रामीणों ने किसी तरह शव को निकाला। आदेश अरव लाल अपने माता पिता का इकलौता पुत्र था।

Back to top button