कांकेर
इस वक्त कांकेर जिले से बड़ी खबर सामने आई है।रावघाट थाना क्षेत्र में नक्सली और SSB एवं DRG के जवानो के बीच मुठभेड़ हुई है। 6 हथियार भी बरामद की गई है । जवानों ने एक महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के दौरान एक एसएसबी जवान घायल हो गया है।
भानूप्रतापपुर में एसएसबी जवानों के बीच मुठभेड़ SLR, एके 47, 12 बोर बंदूक, हथियार समेत बरामद किए गए हैं ,इलाके में सर्चिंग जारी है मौके पर जवाबी फायरिंग जवानों के द्वारा दिया गया।जवानों का कहना है कि और भी नक्सलियों का घायल होने की आशंका है।
मिली जानकारी के मुताबिक रावघाट थाना क्षेत्र में नक्सली और SSB के जवानो के बीच मुठभेड़ हुई है।मुठभेड़ के दौरान जवानों ने एक महिला समेत 3 नक्सलियों को मार गिराया। एक जवान भी घायल हुआ है वही घटना स्थल से हथियार भी मिले हैं।
मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग जारी है। इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।कांकेर के एसपी एमआर अहिरे ने नक्सलियों से मुठभेड़ की पुष्टि की है। मुठभेड़ के बाद इलाके में अतिरिक्त बल को भेजा गया है।रावघाट थाना क्षेत्र के कोसरोंडा की में सर्चिंग के लिए निकले जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जवानों को देख नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई।फायरिंग के जवान में जवानों ने भी फायरिंग की, जिसमें तीन वर्दिधारी नक्सली मारे गए हैं।इनमें एक महिला नक्सली भी शामिल होनी बताई जा रही है। तीनों का शव बरामद कर लिया गया है।