नेशनल

Helicopter Crash: उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त..पायलट समेत पांच लोगों की मौत..

काठमांडू से उड़ान भरने के 3 मिनट के बाद ही हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था।

नेपाल। नेपाल में प्लेन हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर नेपाल में बागमती प्रांत के नुवाकोट में बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई है। हेलीकॉप्टर शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के प्रवक्ता सुभाष झा ने बताया कि एयर डायनेस्टी के 9N-AJD हेलीकॉप्टर काठमांडू से रवाना होकर स्याफ्रुबेन्सी, रसुवा के लिए उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर को कैप्टन अरुण मल्ला उड़ा रहे थे। इसमें 4 चीनी नागरिक सवार थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, काठमांडू से उड़ान भरने के 3 मिनट के बाद ही हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। इसके बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9N-ANL) को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया। नुवाकोट जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सभी 5 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उनको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हेलीकॉप्टर हादसे की वजह पहाड़ी से टकराव को माना जा रहा है। खबरों के अनुसार पांच लोगों के साथ हेलीकॉप्टर ने नेपाल के काठमांडू से उड़ान भरी थी। यह रसुवा की तरफ जा रहा था. तभी नुवाकोट जिले के सूर्य चौर-7 में हेलीकॉप्टर एक पहाड़ी से टकरा गया। पहाड़ी से टकराने के बाद विमान में आग लग गई और अंदर मौजूद 5 लोगों की जान चली गई।

Leave a Reply

Back to top button