टेक एंड साइंस

पुराने स्मार्टफोन की ऐसे बढ़ाएं स्पीड

नई दिल्ली

पुराने स्मार्टफोन में कई बार स्पीड की दिक्कत आने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसी ही कोई समस्या हो रही है तो आज हम आपको कुछ बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं। इन बदलावों को करने के बाद आपका पुराना स्मार्टफोन भी iPhone जैसी स्पीड देने लगेगा। बस आपको इन बदलावों को करने से पहले कुछ चीजों का खास ध्यान रखना चाहिए।

पुराने स्मार्टफोन में सबसे पहले आपको ऐप्स पर ध्यान देना चाहिए। कई बार इस्तेमाल नहीं होने वाली ऐप्स को भी हम स्मार्टफोन में डाउनलोड कर लेते हैं। इससे फोन की स्पीड काफी स्लो हो जाती है। साथ ही इससे फोन के मदरबोर्ड पर भी काफी प्रभाव पड़ता है। अगर आप भी ऐसी ही गलती कर रहे हैं तो सबसे आपको अपने स्मार्टफोन का प्रोसेसर जांच लेना चाहिए और इस्तेमाल नहीं होने वाली ऐप्स को हटा देना चाहिए।

स्टोरेज के हिसाब से फोन में डाउनलोड करें वीडियो-
स्टोरेज के हिसाब से भी आपको फोन में चीजें डाउनलोड करनी चाहिए। स्टोरेज कम होने की स्थिति में कई बार हम उसमें ज्यादा वीडियो या फोटोज डाउनलोड कर लेते हैं। इससे फोन की स्पीड काफी स्लो हो जाती है। ऐसे में जब भी आप कोई चीज डाउनलोड करें या स्टोरेज फुल की वॉर्निंग आए तो आपको सबसे पहले स्टोरेज खाली करनी चाहिए। स्टोरेज फुल होने पर भी स्पीड काफी कम हो जाती है।

Software Update नहीं होने की स्थिति में भी कम हो जाती है फोन की स्पीड-
फोन की स्पीड कम होने के पीछे तीसरी सबसे बड़ी वजह होती है अपडेट नहीं करना। अगर आपके पास भी कोई स्मार्टफोन है और आपने उसे लंबे समय से अपडेट नहीं किया है तो आपको सबसे पहले उसे अपडेट करना चाहिए। बेहतर हार्डवेयर के लिए बेहतर सॉफ्टवेयर अपडेट भी चाहिए होता है। हार्डवेयर अच्छे से तभी काम करता है जब सॉफ्टवेयर अपडेट होता है।

Back to top button