मेष राशि के दिन
आपका दिन बहुत प्रसन्नता पूर्वक रहेगा । सारे कार्य पूर्ण होंगे ,आपके सीनियर से आपको सहयोग मिलेगा।
उपाय के लिए
सोने की अंगूठी में मंगल यंत्र बनवाकर पहने। आज का शुभ अंक है 9
वृषभ राशि के लिए
आज के दिन आप अपने कार्य, में किसी चीज को नजरअंदाज ना करें सतर्कता बरत कर काम पूर्ण करें। अपने स्वास्थ्य का ध्यान दें।
उपाय के लिए
मूली सरसों का दान करें। आज का शुभ अंक है 6
मिथुन राशि के लिए
खुद डॉक्टर ना बने किसी विशेष से संपर्क करें। आज के दिन आप किसी पार्टनरशिप में काम कर सकते हैं ,जो कि लाभदायक होगा। किसी बड़े समारोह में भी भाग ले सकते हैं।
उपाय के लिए
लाल रंग के रुमाल को अपने पास रखे। आज का शुभ अंक है 5
कर्क राशि के लिए
आज के दिन आप थोड़ा गंभीर रहे। अपने लोगों से चर्चा करने में, आपका समय बीत सकता है। थोड़ा कम बात करेंगे तो ही आपके लिए लाभदायक रहेगा।
उपाय के लिए
गंगाजल का इस्तेमाल करें। आज का शुभ अंक है 1
सिंह राशि के लिए
आज के दिन आपको अनुभवी लोगों से कुछ सीखना चाहिए जो कि ,आपके कार्यों में आगे चर्चा लाभ देगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
उपाय के लिए
इलायची खाकर बाहर जाए। आज का शुभ अंक है 1
कन्या राशि के लिए
ऐसे चिंताओं में ना पड़े जो असल में है ही नहीं गतिविधियों में। खुद के लिए थोड़ा वक्त दे और अपने स्वास्थ का भी ध्यान रखें ।जिससे कि आगे आने वाले समय के लिए आप तैयार हो जाए।
उपाय के लिए
शराब सिगरेट से दूर रहे। आज का शुभ अंक है 2
तुला राशि के लिए
रूटिंग कार्यों में बड़ा हिस्सा अपने कार्य में ही मेहनत कर रहे हो। ज्यादा शक्ति ना बरतें अपने आपको भी ध्यान दें।
उपाय के लिए
चांदी के अंगूठी में श्री यंत्र बनवाकर पहने ।आज का शुभ अंक है6
वृश्चिक राशि के लिए
आज के दिन आपके लिए शॉर्ट ट्रिप में जाना बहुत जरूरी है ।जो आने वाले कार्यों में आपको ऊर्जा देगी।
उपाय के लिए
आज के दिन आप सफेद कुत्तिया को खाना खिलाया ।आज का शुभ अंक है4
धनु राशि के लिए
आज के दिन आप को ठोस निर्णय लेने की जरूरत है ।जिससे आप बहुत दिन से सोच रहे थे ,अपने नेगेटिव थॉट्स को दूर रखें ।कार्य में आपको सफलता प्राप्त होगी।
उपाय के लिए
क्रीम रंग की चादर का इस्तेमाल करें ।आज का शुभ अंक है 1
मकर राशि के लिए
आज के दिन आपको किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात होगी। जो कि आपके कार्य में सफलता के मार्ग खुलेंगे।
उपाय के लिए
10 काली मछली और एक गोल्डन मछली को अपने क्वेरीयम में रखें। आज का शुभ अंक है 8
कुंभ राशि के लिए
आज के दिन आप किसी जरूरतमंद का साथ देंगे। जिससे कि आप को सुकून महसूस होगा ।आपके कार्यों में ,आप को प्रगति प्राप्ति होगी ।अपने लिए थोड़ा समय निकालें स्वास्थ्य का ध्यान दें।
उपाय के लिए
हरे रंग के वस्त्र धारण करें ।आज का शुभ अंक है 2
मीन राशि के लिए
आज के दिन आप किसी विवाद के मध्यस्था में बहुत ही ,अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।जिसमें आपको सराहना प्राप्त होगी। अपने भाग्य के उच्चारण में चलते आ रहे हैं जिसका लाभ भी प्राप्त होगा।
उपाय के लिए
लाल रंग का वस्त्र अपने साथ रखें ।आज का शुभ अंक है 2
*****आज का बहुमूल्य उपचार*****
राहु ग्रह से शांति चाहते हैं तो फटे कपड़े ना धारण करें पुराने जूते को दान कर दे।