मेष राशि के लिए
आज के दिन आप का मन अध्यात्मिक कार्य में लगेगा उसमें आप खर्च भी करोगे। किसी निर्णय को लेकर आप कंफ्यूजन में रहोगे। कोई निर्णय नहीं करें तो अच्छा है।
उपाय के लिए हरे मूंग को पानी में प्रवाह करें ।आज का शुभ अंक है
वृषभ राशि के लिए
आज के दिन आपका शुभ रहेगा नए कार्य पूरे होने के योग्य बनते हैं ।नए डीलिंग्स मिल सकते हैं इसलिए वर्ग से आपको लाभ होने की संभावना है ।धन प्राप्ति का अच्छा योग बनता है।
उपाय के लिए गणेश जी के मंदिर में लड्डू चढ़ाने से आपको लाभ प्राप्त होगा आज का शुभ अंक है 9
मिथुन राशि के लिए
आज के दिन आप को सरकारी लाभ हो सकती है। पिता से भी आशीर्वाद के रूप से कुछ लाभ मिल सकता है। सारे कार्य पूर्ण होंगे और मन प्रसन्न रहेगा।
उपाय के लिए
आज के दिन अपने पूर्वज, के कोई सोने का सामान पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से, आपकी आर्थिक स्थिति में लाभ होगा। आज का शुभ अंक है 7
कर्क राशि के लिए
आज का दिन आपका प्रसन्नता पूर्वक जाएगा सारे कार्य पूर्ण होंगे यात्रा की योग बनेगी ।आध्यात्मिक कार्य में खर्च होंगे, परिवार के सदस्य के साथ अच्छे से मन बनेगा। आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी और योजना से किए हुए कार्य की पूर्ति होगी।
उपाय के लिए हरे मूंग की दाल का सेवन करें आज का शुभ अंक है 1
सिंह राशि के लिए
आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। स्वास्थ्य के उपचार के लिए धन व्यर्थ हो सकता है, मान प्रतिष्ठा में आपके नाम खराब होने की योग बनते हैं जिससे कि आपको सतर्क रहना है।
उपाय के लिए किसी भी साधु को कुछ दक्षिणा देते रहे आज का शुभ अंक है 6
कन्या राशि के लिए
आज के दिन नहीं वाहन खरीदने का योग बनता है। नए कार्य में आप भाग लेंगे ।मन प्रसन्न रहेगा धन लाभ होने की भी संभावना है।
उपाय के लिए अपने बड़े भाई का बात माने ।आज का शुभ अंक है 4
तुला राशि के लिए
आज के देना आप अपने तबीयत में सुधार पाएंगे। दिन शुभ रहेगा नए कार्य के योग बनते हैं। आपके सब पार्टियों से भी आपको सहायता मिलेगी, धन लाभ के भी योग बनते हैं।
उपाय के लिए काशी के टुकड़े को हरे कपड़े में बांधकर रख ले। आज का शुभ अंक है 4
वृश्चिक राशि के लिए
आज के दिन आप शेयर,सट्टा पर निवेश ना करें हानि की संभावना है। यात्रा को भी हटाने का कोशिश करें। नए कार्य में हाथ लगाने से पहले थोड़ा सतर्कता बनाकर रखें।
उपाय के लिए शुद्ध घी और कपूर का दान करेंगे तो आपके लिए शुभ रहेगा ।आज का शुभ अंक है 1
धनु राशि के लिए
आज के दिन जलाशय जैसी जगह से अब बचे थोड़ी,बहुत आज थकान बनी रहेगी। मन व्याकुल रहेगा घर ग्रस्त की बातों के लिए और मां के लिए भी चिंता बनी रहेगी।
उपाय के लिए दिन के टाइम सूर्य स्नान ले 10 से 15 मिनट जिससे कि आप स्वस्थ महसूस करेंगे ।आज का शुभ अंक है 4
मकर राशि के लिए
आज का दिन आपका शुभ रहेगा। शेयर सट्टे में लगाए हुए निवेश आपको लाभ हो जाएंगे ।नए कार्य पूर्ण होंगे ।धन प्राप्त करने का अच्छा योग बनता है। हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी।
उपाय के लिए सरसों तेल को अपने नाभि में लगाएं आज का शुभ अंक है7
कुंभ राशि के लिए
आज का दिन आपका मध्यम रहेगा। आपको किसी बात की दुविधा रहेगी ,जिस का निर्णय आप नहीं ले पाओगे। स्वास्थ्य भी अनुकूल नहीं रहेगा ।किसी से बहस से बचें और कोई भी नहीं कार करने के पहले सतर्क रहें।
उपाय के लिए पीपल के पेड़ का सातवां परिक्रमा करें. और नाग देवता की मूर्ति का वास करें आज का शुभ अंक है दो 2
मीन राशि के लिए
आज का दिन आपका शुभ रहेगा ।नए कार्य निर्णय लेने की थोड़ी सी अनिश्चितता होगी ।यात्रा के योग बनते हैं ।धन प्राप्ति आपके कार्य में हो सकता है।
उपाय के लिए लाल शीशे की बोतल में जल भर के सूर्य के पास रखे उसके बाद उसका सेवन करें आज का शुभ अंक है 5
****बहुमूल्य उपचार***
जो लोग नए नौकरी के लिए परेशान चल रहे हैं वह हनुमान जी का हनुमान चालीसा का पाठ करें।