क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर

ब्रेकिंग : रायपुर से लगे अमलेश्वर में एक ही परिवार के 4 लोगों की बेरहमी से हत्या.. हत्या से पूरे इलाके में सनसनी, आरोपियों की तलाश जारी…

रायपुर

दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र के खुड़मुड़ा गांव में दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं एक मासूम घायल है। पुलिस ने उन्हें दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी गांव के सरपंच के द्वारा अमलेश्वर थाना को दी गई। जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस के अनुसार बीती रात जब गांव के सोनकर परिवार के 8 सदस्य अपने घर में सो रहे थे, तभी अज्ञात हमलावारों ने घर में घूसकर ताबाड़तोड पत्थरों से वार करना शुरू कर दिया। घटना में सास दुलारी सोनकर 55 वर्ष, बहु कीर्ति सोनकर 27 साल सहित पति व बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 11 साल के नाबालिग बच्चे के के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीन बच्चे सुरक्षित हैं।

फिलहाल अमलेश्वर पुलिस तमाम सवालों को लेकर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार पुलिस मान रही है लूट या चोरी की नियत से वारदात को अंजाम दिया होगा। मामले की जांच के लिए मौके पर आईजी, एसपी व पुलिस विभाग के आला अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है। मृतकों का घर गांव के बाहर खेतों के बीच में सूनसान इलाके में है। जिससे आरोपियों को घटना को अंजाम देने के समय किसी ने देखा या सुना नहीं।

Back to top button