छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग: रायपुर सहित कई जिलों में आईटी की छापेमारी.. ASA , व्यापक विज्ञापन एजेंसी में 30 सदस्य टीम जांच में जुटी …

रायपुर

जबलपुर, नागपुर और भोपाल से आई करीब 30 आई टी के अधिकारियों की टीम ने सभी तीन विज्ञापन एजेंसी के  ठिकानों पर दबिश देकर कार्रवाई की है।  30 सदस्यीय IT अधिकारियों का दल 2 दिन पहले ही राजधानी पहुंच कर रेड की तैयारी में जुटा था।

ASA के टाटीबंध, गुरुनानक चौक और व्यापक एडवरटाइजर के मैग्नेटो मॉल स्थित दफ़्तर पर रेड कार्रवाई ज़ारी है। रेड के बाद इनकम टैक्स विभाग बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा करेगी।

Back to top button