छत्तीसगढ़

कोरोना पाॅजीटिव होने की खबर सुनकर भाग खड़ा हुआ युवक… पुलिस ने पकड़कर इलाज के लिए भेजा अस्पताल

जांजगीर

कोरोना की दहशत इतनी है कि जिसके भी आस-पास भी यदि कोई संक्रमित मिल जाता है तो दिल धक से हो जाता है। ऐसे में जब एक युवक को पता कि वह कोरोना पाॅजीटिव है तो वह भाग खड़ा हुआ। उसके भागने की खबर सुनते ही गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने उसकी तलाश की तो उसे बलौदा से पकड़ लिया गया। इलाज के लिए उसे बिलासपुर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में रहने वाला युवक देवरीखुर्द में अपने रिश्तेदारों के घर आया था। जब उसे अपने पाॅजीटिव होने की खबर मिली तो रात के अंधेरे में वह एक ट्रक में चढ़कर बलौदा भाग गया। सुबह युवक के रिश्तेदार उसे ढूंढने निकले और जानकारी गांव के सरपंच सदन यादव को भी दी। सरपंच ने पुलिस को बुलाया और युवक को 112 और 108 की टीम ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया। युवक के ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है।

Back to top button