रायपुर
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सबसे भयावह आंकड़े रायपुर में हैं। रायपुर में मिल रहे रिकार्ड तोड़ मरीजों ने पूरे प्रदेश के कोरोना का ग्राफ बढ़ा दिया है। यही वजह है कि सरकार ने 28 जुलाई के बाद लॉकडाउन को 6 अगस्त तक बढ़ा दिया है। हालांकि दो दिनों की राहत त्यौहार की खरीदी के लिए दी गई है, जिसका आज पहला दिन है। सरकार ने रायपुर, दुर्ग और अंबिकापुर जिले में 29 और 30 जुलाई को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक 4 घंटे की छूट दी है।बुधवार सुबह छूट मिलते ही दुकानों के बाहर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कई स्थानों पर लोग सुबह से लाइन लगाए हैं, तो मुख्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग ध्वस्त हो चुकी है। रायपुर के गोल बाजार सहित मुख्य बाजारों में भीड़ के चलते कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियम दरकिनार हो गए हैं। लोग मास्क तो लगाए हैं, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग खत्म हो गई है। दुकानों के बाहर भी जाम लग गया है।
किराना दुकानों को मिली है छूट
सरकार की ओर से बकरीद और रक्षाबंधन के पर्व को देखते हुए 29 और 30 जुलाई को 4 घंटे की छूट दी है। इस दौरान सुबह 6 बजे से 10 बजे तक किराना दुकानें खुलेंगी। बुधवार को डीडी नगर स्थित डी-मार्ट खुलने से पहले ही सुबह 5.30 बजे से लोगों की लाइन लग गई। ऐसा पहली बार हुआ कि जब कैंपस में चार टुकड़ों में लाइन लगवाई गई है। रायपुर के डीडी नगर स्थित डी-मार्ट खुलने से पहले ही सुबह 5.30 बजे से लोगों की लाइन लग गई। ऐसा पहली बार हुआ कि जब कैंपस में चार टुकड़ों में लाइन लगवाई गई है।