बिलासपुर
सोमवार की शाम एक बार फिर केंद्रीय जेल में हड़कंप मच गया। रायपुर मेडिकल कॉलेज से भेजी गई सैंपल रिपोर्ट में 7 प्रहरियों के संक्रमित होने की जानकारी दी गई। इसके अलावा केंद्रीय जेल के 22 कैदी भी पॉजिटिव आये है।दरअसल जिले में सोमवार को 72 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें केंद्रीय जेल के 7 प्रहरी व 22 कैदी शामिल हैं। इसी तरह सिम्स की एक डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिली है।