छत्तीसगढ़

14 हजार से अधिक जरूरतमंदों को मिला फ्री भोजन व खाद्यान्न पैकेट…

रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप राज्य के सभी जिलों में गरीबों एवं निराश्रित लोगों को निशुल्क भोजन व खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराए जाने का सिलसिला जारी है। कोरोना संक्रमण के चलते जरूरतमंदों 27 जुलाई को 14 हजार 203 जरूरतमंदों एवं निराश्रितों को निशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, सैनिटाइजर एवं दैनिक जरूरत का सामान भी जिला प्रशासन तथा स्वयंसेवी संस्थाओं की सहयोग से जरूरतमंदों को लगातार मुहैया कराया जा रहा हैं। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 27 जुलाई को स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से 855 मास्क एवं सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण जरूरतमंदों को किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिलों में प्रशासन द्वारा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक एक करोड़ 13 लाख 59 हजार 713 लोगों को निशुल्क भोजन एवं खाद्यान्न पैकेट उपलब्ध कराया गया है। स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए अब तक 50 लाख 20 हजार 231 मास्क सैनिटाइजर एवं अन्य सामग्री का निशुल्क वितरण किया गया है।

Back to top button