रायगढ़
शहर को कोरोना के संकट में डालने वाले हरविलास अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि फ्रेण्डस कालोनी में रहने वाले उद्योगपति व उसके परिवार की लापरवाही का खामियाजा आज शहर को भुगतना पड़ रहा है। जानकारी के मुताबिक भगवानपुर क्षेत्र के फ्रेण्डस कालोनी निवासी हरविलास अग्रवाल अपने परिवार के कुल 18 व्यक्ति के साथ हैदराबाद शादी में गये थे जो दिनांक 16/06/2020 को वापस लौटे । हरविलास अग्रवाल और उनका परिवार शासन, प्रशासन को किसी भी प्रकार की सूचना नहीं दिये, शहर में घूमे, कई लोगों के सम्पर्क में आये । यही नहीं उद्योगपति हरविलास अग्रवाल क्वॉरेंटाईन के दौरान अपनी ट्रैवल्स हिस्ट्री छिपाकर जानबूझकर जिले के कोविड टीम को गुमराह कर रहे थे। इसी दौरान हरविलास अग्रवाल के परिवार के दो सदस्यों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया और कोतरारोड़ पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.2020 को हरविलास अग्रवाल व उसके परिवार के सदस्यों पर अप.क्र. 155/2020 धारा 188,269,270 IPC पंजीबद्ध की । अपराध दर्ज होने के बाद भी उद्योगपति हरविलास अग्रवाल व उसका परिवार पुलिस व प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे थे । हैदराबाद शादी में शामिल हुये हरविलास अग्रवाल के परिवार के करीब दर्जन से अधिक लोग कोरोना पॉजिटव पाये गये । उनकी लापरवाही का नतीजा यह निकला कि उनकी मुनीम की लड़की और DPM जिला कार्यक्रम अधिकारी की एक डॉक्टर और उसका ड्रायवर भी कोरोना पॉजिटव पाया गया । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा विवेचना दरम्यान Cmho के डॉक्टर राकेश वर्मा, कर्मचारी निर्मल साहू, तुकेश्वर साहू से पूछताछ किया गया जिन्होने भी हरविलास अग्रवाल को मामले को दबाने का हरसंभव प्रयास किया बताये हैं जिले में कोविड नियमों के उल्लंघन पर 77 अपराध अब तक पंजीबद्ध किए जा चुके हैं जिनमें कई इसी तरह के कोविड गाइडलाइन्स के उल्लंघन के प्रकरणों में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इस मामले में आज दिनांक 27.02.2020 को आरोपी हरविलास अग्रवाल पिता बी. टी. अग्रवाल उम्र 54 वर्ष फ्रेण्डस कालोनी कोतरारोड़ को गिरफ्तार कर र माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। मामले के अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी ।