रायपुर
प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते आने वाले सप्ताहों के त्यौहार पूरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल बघेल की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कैबिनेट की बैठक में आज लिए गए निर्णय के मुताबिक 6 अगस्त तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। इससे रक्षाबंधन व बकरीद जैसे बड़े त्यौहार पूरी तरह प्रभावित होंगे। इससे प्रदेशवासियों के उत्साह में कुछ कमी अवश्य देखी जा सकती है।
कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, अभी प्रदेशवासियों की जान सरकार के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है, न कि त्यौहार। त्यौहार तो हम कभी भी मना लेंगे। संक्रमण काल में जनता की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है।