छत्तीसगढ़

जहर पीने के बाद ट्रक के आगे कूदे पति-पत्नी…पति ने मौके पर तोड़ा दम

बलौदाबाजार

 कसडोल के ग्राम कटगी में पति-पत्नी ने जहर खाने के बाद ट्रक के आगे छलांग लगा दी. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. हादसे में पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकी पत्नी को घायल अवस्था मे कसडोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है.महिला का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि उसके शरीर से जहर को बाहर निकाला जा चुका है. महिला अभी होश में हैं, उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी ने आपसी विवाद के बाद पहले तो जहर का सेवन किया जिसके बाद चलती गाड़ी के सामने छलांग लगा दी. इस हादसे में युवक योगेश खूंटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार योगेश खूंटे ग्राम नवापारा का निवासी था, जिसका परिजनों से विवाद हुआ था. जिसके बाद युवक योगेश खूंटे अपनी पत्नी जया खूंटे के साथ 2 दिन पहले ग्राम छरछेद आ गया, जहां वे अपने रिश्तेदार के घर में रुके हुए थे. शनिवार को एक बार फिर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों अपने घर नवापारा जाने के लिए निकले थे.

Back to top button