बिलासपुर
अवैध शराब तस्करी के आरोपियों को वीआइपी ट्रीटमेन्ट देना दो आराक्षकों को भारी पड़ा गया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक को सस्पेंड कर लाइन अटैच किया.थाना रतनपुर के अवैध शराब के तस्करी के आरोपी को जेएमएफसी न्यायालय कोटा से सेंट्रल जेल बिलासपुर लाया जा रहा था. इसी बीच आरक्षक देवेन्द्र साहू व संजय श्याम द्वारा आरोपी को अपने परिजनों से मिलवाया गया, और होटल में खाना खिलाकर जेल में शिफ्ट कराया गया, जिसकी किसी ने वीडियो बना ली थी जो वाइरल हो कर पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुंची. जांच में घटना की सत्यता पाए जाने पर दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है.