छत्तीसगढ़

50 गायों की मौत : मामला सामने आते ही सीएम भूपेश ने दिखाए तेवर… जिम्मेदारों के खिलाफ अपनाएं कड़ा रूख…कलेक्टर को दिए निर्देश

तखतपुर,

मेड़पार बाजार में 100 गायों को पुराने ग्राम पंचायत भवन में ठूस-ठूस कर रखने के अमानवीय घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर दिया है। मामले में आज सुबह 50 गायों की मौत होने की खबर आ रही है, जिसके बाद विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि खेतों में लगे फसलों को बचाने 100 से अधिक गायों को पुराने ग्राम पंचायत भवन में ठूस-ठूस कर रखा गया था। खबर यह भी है कि गायों के खाने पीने कोई व्यवस्था नहीं थी। इसलिए दम घुटने से 50 गायों की मौत हो गई। पूरे मामले में अब पक्ष व विपक्ष के नेता एक दूसरे पर दिनभर हमलावर हो रहे हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा रूख अपनाते हुए मामले में कलेक्टर को जिम्मेदारों के खिलाफ जांच के आदेश व एफआईआर कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने दिए जांच के आदेश

मेंड़पार गांव में गायों की मौत को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेहद दुखद व अमानवीय बताया है। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल जिला कलेक्टर को जांच के आदेश दे दिए हैं। मामले के दोषियों पर एफआईआर सहित कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

दोषियों पर कार्रवाई की मांग: कौशिक

पूरे मामले में अब राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि प्रदेश में पशुओं की मौत आम हो गई है। सरकार गोधन न्याय योजना की ढ़िंढोरा पीट रही है। पूरे मामले के दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

आरोपियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : रविंद्र चौबे

50 गायों की मौत मामले में प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात कही है। मंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दे दिए हैं। बहरहाल इस मामले में अब केस दर्ज कर आरोपी पाए जाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गायों की मौत का मामला बेहद गंभीर : रश्मि सिंह

इस संबंध में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि ग्राम मेड़पार बाजार में गायों की मौत का मामला बेहद गंभीर है। पुराने पंचायत भवन में गायों को बंद किया गया था। दम घुटने से गायों की मौत हुई है

Back to top button