छत्तीसगढ़

BREAKING : ADG का परिवार कोरोना की चपेट में,पत्नी और बेटी मिली कोरोना पोजेटिव…श्री शिवम माल के संचालक कोरोना पोजेटिव मिले,मचा हड़कंप…

 

रायपुर 

  छत्तीसगढ़ में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है. कुछ दिन पहले नक्सल DIG ओपी पॉल कोरोना पॉजिटिव मिले थे, अब ADG की पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। TOP लेवल के आईपीएस अफसर के घर में कोरोना के केस मिलने के बाद हड़कम्प मच गया है।वही रायपुर में श्री शिवम मॉल के संचालक कोरोना पॉजिटिव पाये गए है।

इस बीच आई जी दीपांशु काबरा ने ट्वीट कर जानकारी दी है की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज उनकी पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. आरके विज न्यू शांति नगर इलाके में रहते हैं ।

  बताया जा रहा है,लॉकडाउन की वजह से अभी ADG आफिस नहीं जा रहे थे, लेकिन लॉकडाउन के पहले ADG लगातार आफिस आ रहे थे। हालाँकि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के यहाँ आम सर्वेंट काम नही करते। पुलिस बटालियन के जवान घरों में काम करते हैं।संभावना है कि उन जवानों से ही अफसरों के घरों में संक्रमण पहुंच रहा है। रायपुर के शांति नगर में रहने वाले ADG की बेटी और पत्नी कोरोना संक्रमित मिली है। वही रायपुर में श्री शिवम मॉल के संचालक कोरोना पॉजिटिव पाये गए है कुछ दिन पहले उनकर मॉल में काम करने वाले 12 कर्मचारी भी कोरोना के चपेट में आ गए थे।

Back to top button