रायपुर
आज प्रदेश के बस्तर संभाग में और उससे लगे हुए जिले में भारी बारिश होने की संभावना ज्यादा है।संबंधित मामले मे मौसम विभाग ने एलर्ट जारी किया हैं | 24 घंटे के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें प्रदेश के सरगुजा बलरामपुर जसपुर रायगढ़ कोरबा नारायणपुर कोंडागांव बस्तर दंतेवाड़ा बीजापुर सुकमा जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई है
रायपुर मौसम विभाग की माने तो मौसम विज्ञानी एच पी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, आजमगढ़, जमुई, दुमका, कनिंग और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी बिहार और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर है साथ ही इसका अक्ष 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर है। कल दिनांक 14 जुलाई को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है।प्रदेश के मध्य भाग में मध्यम से भारी वर्षा होने की ज्यादा संभावना है।48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है जिसमें बिलासपुर कोरबा रायगढ़ कवर्धा बेमेतरा जांजगीर राजनांदगांव दुर्ग रायपुर बलौदाबाजार महासमुंद बालोद धमतरी गरियाबंद कांकेर नारायणपुर और कोंडागांव जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है |