छत्तीसगढ़

Kawardha Accident: मृतकों के परिजनों को मिली सहायता राशि.. MLA भावना बोहरा ने 5-5 लाख रुपये के चेक की वितरित..

बैगा आदिवासी जंगल से तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। पिकअप 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, 19 लोगों की मौत हो गई थी, 16 घायल हो गए थे।

रायपुर। पिछले महीने कबीरधाम के ग्राम बाहपानी में हुए सड़क हादसे में सेमरहा गांव के 19 लोगों का दुःखद निधन हो गया था और 16 लोग घायल हुए थे।

हमारी सरकार के घोषणा के अनुसार, कल पंडरिया विधायक भावना बोहरा की उपस्थिति में 19 मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मान से कुल 95 लाख रुपए और 16 घायलों को 50 हजार रुपए के मान से कुल 8 लाख रुपए का चेक वितरित कर आर्थिक सहायता प्रदान की गई। पीड़ितों के साथ हमारी सरकार खड़ी है और हर संभव मदद के लिए तत्पर है। https://x.com/vishnudsai/status/1801842015858266366?t=eDNfTAcSwz71urp-Xt6ZLg&s=19

बता दें कि बाहपानी गांव में 20 मई को बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 16 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे के बाद सीएम साय ने दुख जताते हुए आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया था।

 

Leave a Reply

Back to top button