रायपुर। कोरबा लोकसभा सीट के 11 लोकसभा सीटों में से एक है। अब तक 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 9584 वोटों से आगे चल रहीं। ज्योत्सना महंत को 362652 और भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को 278436 वोट मिले हैं। राजनांदगांव, बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, कांकेर, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर, सरगुजा में भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं।
सरगुजा लोकसभा में 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी चिंतामणी महाराज को 378229 वोट और कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह को 316903 वोट मिले हैं। अब तक की गिनती के बाद भाजपा प्रत्याशी 61326 वोट से आगे चल रहे। सरगुजा लोकसभा में 24 राउंड में वोटों की गिनती होनी है।