छत्तीसगढ़

रायपुर एयरपोर्ट में देर रात रोड़ एक्सीडेंट.. बाइक में सवार युवक युवती की मौके पर मौत..

रायपुर: अपने- मोटर सायकल से घूमने के लिए एयरपोर्ट निकले थे पी टी एस चौंक के पास कोई वाहन अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया जिससे मौके पर बाइक सवार युवक/युवती की मौत हो गई घटना दिनांक 23.03.2024 के रात्री करीबन 1.15 बजे हुई।

मृतक का नाम अमन तिवारी पिता अनिल तिवारी उम्र 22 वर्ष पता महाराजपुर जिला थाना कवर्धा जिला कवर्धा
02 आडिजा पोद्दार पिता मनोज पोद्दार उम्र 21 वर्ष पता मकान नंबर 758 सेक्टर 2 डीडी नगर थाना डीडी नगर जिला रायपुर का निवासी है थाना माना कैम्प जिला रायपुर में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

Leave a Reply

Back to top button