छत्तीसगढ़

CG विधानसभा बजट सत्र का आज 9वां दिन.. गृहमंत्री विजय शर्मा देंगे सवालों के जवाब..उपमुख्यमंत्री के विभागों के अनुदान मांगों पर होगी चर्चा..

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव के प्रभार वाले विभागों के वित्तीय वर्ष 2023–,24 के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा होगी।

रायपुर। छत्त्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 9वां दिन हैं। आज सदन में प्रश्न काल में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा व उद्योग व वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन अपने अपने प्रभार वाले विभागों के सवालों का जवाब सदन में देंगे। प्रश्न काल के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी छत्तीसगढ़ राजकोषीय उत्तरदायित्व बजट प्रबंधन अधिनियम 2006 के तहत बजट अनुमान वर्ष 2023 24 के संदर्भ में प्रथम एवं द्वितीय तिमाही की आय तथा व्यय की प्रवृत्तियों की समीक्षा पटेल पर रखेंगे। ध्यानाकर्षण के अलावा याचिकाओं की प्रस्तुति भी होगी। फिर अनुदान मांगों पर चर्चा भी होगी।

डॉक्टर चरण दास महंत गोमर्डा अभ्यारण के अंदर युवा बाघ को करेंट से मार दिए जाने की ओर वन मंत्री का ध्यान आकृष्ट करेंगे। जिसके बाद अजय चंद्राकर, भावना बोहरा और अनुज शर्मा राजस्व अभिलेख कार्यों को ऑनलाइन किए जाने से हो रही असुविधा की ओर राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। फिर विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर क्षेत्र में स्टॉप डैम निर्माण, डामरी कृत सड़क निर्माण , स्कूल में आहता निर्माण की याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे। इसके अलावा विधायक कुंवर सिंह निषाद ग्राम खेरूद प्राथमिक शाला कपूर माध्यमिक शाला में उन्नयन करने, अन्य स्कूलों का उन्नयन करने, ग्राम खुटेरी में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने संबंधी याचिकाओं की प्रस्तुति करेंगे।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव के प्रभार वाले विभागों के वित्तीय वर्ष 2023–,24 के लिए अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। गृहमंत्री विजय शर्मा से पुलिसकर्मियों के वेतन भत्ते, जेल में कैदियों की क्षमता, वित्त आयोग के तहत स्वीकृत राशि, प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति हेतु लंबित आवेदन, रीपा के अलावा क्षेत्र में सड़कों का निर्माण, चिटफंड संचालकों के संपत्ति को कुर्की, पावर प्लांट के लिए अधिग्रहित भूमि, नक्सली समस्या, सायबर फ्रॉड के दर्ज मामले आदि के प्रश्न पूछे गए है।

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से उद्योगों की स्थापना, श्रमिको को मिलने वाले लाभ, नोनी बाबू योजना के लाभार्थी, उद्योग स्थापना हेतु भूमि आबंटन की प्रक्रिया, मुआवजा मिलने की प्रक्रिया, एथेलान प्लांट की स्थापना, सीएसआर की जानकारी, श्रमिक कल्याण के योजनाओं की सूची, मजदूरों को लाभ पहुंचाने वाले योजनाओं की जानकारी आदि के प्रश्न पूछे गए हैं।

 

Leave a Reply

Back to top button