छत्तीसगढ़रायपुर

राजधानी रायपुर में होटल के बाहर युवक ने युवती पर गोली चलाई •• घायल युवती उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती ••

रायपुर

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में वी डब्ल्यू केन्यान होटल के बाहर विवाद में एक युवक ने युवती पर गोली चला दी । इस घटना के बाद युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार महावीर नगर निवासी रितिका इशरानी और उसकी सहेली डिनर के लिए अपने स्कूटी में जा रहे थे, तभी करीब रात्रि 9:30 बजे वी डब्ल्यू केन्यान होटल जाने वाले रास्ते में सूनसान स्थान पर 2 अज्ञात युवको ने युवतियों को रोककर मोबाइल मांगने लगे। रितिका द्वारा मोबाइल नहीं देने पर युवक अपने पास रखे कट्टानुमा हथियार से फायर कर दिया। जिससे रितिका के हाथ में चोट आई है। जिसके बाद आरोपी बाद उसका मोबाइल और ईयर फोन छीन कर भाग निकला। बताया जाता है कि युवती को उपचार के लिए अस्पताल ले गए जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Back to top button