भिलाई। वैशाली नगर थाने के नए भवन निर्माण के रास्ते में कब्जा करने वालों ने निगम कर्मियों पर पत्थर से हमला किया और उनसे गाली गलौच की। इस मामले में निगम कर्मियों की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया।
वार्ड क्रमांक -14 शांति नगर में थाना वैशाली नगर के भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि खसरा क्रमांक-7941/1 रकबा 1.260 है आबंटित हुआ है। जिसमें राजस्व निरीक्षक कोहका के प्रतिवेदनानुसार 56000 वर्ग फीट की भूमि पर कुछ लोगो के द्वारा बाउण्ड्रीवाल, शेड निर्माण, मकान, गार्डन व तार फेसिंग कर अवैध कब्जा किया गया था। जिसे हटाने के लिए अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर के ज्ञापन के अनुसार कब्जाधारियों को शासकीय जमीन में किये गये कब्जा हटाने पूर्व में 03 बार नोटिस दिया गया।भिलाथाने के नए भवन निर्माण के रास्ते में कब्जा करने वालों ने निगम कर्मियों पर पत्थर से हमला किया और उनसे गाली गलौच की। इस मामले में निगम कर्मियों की शिकायत पर वैशाली नगर पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया।बता दे वार्ड क्रमांग-14 शांति नगर में थाना वैशाली नगर के भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि खसरा क्रमांक-7941/1 रकबा 1.260 है आबंटित हुआ है। जिसमें राजस्व निरीक्षक कोहका के प्रतिवेदनानुसार 56000 वर्ग फीट की भूमि पर कुछ लोगो के द्वारा बाउण्ड्रीवाल, शेड निर्माण, मकान, गार्डन व तार फेसिंग कर अवैध कब्जा किया गया था। जिसे हटाने के लिए अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर के ज्ञापन के अनुसार कब्जाधारियों को शासकीय जमीन में किये गये कब्जा हटाने पूर्व में 03 बार नोटिस दिया गया।