छत्तीसगढ़

सड़क हादसे में 6 लोगों की मौतों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख व्यक्त किया..मृतकों के परिवार को 2 लाख, घायलों के उपचार हेतु 50,000 की सहायता..

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले अंतर्गत आज शाम जोबा मोड़ के पास सड़क हादसे में हुई 6 लोगों की मौतों पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस घटना में घायलों के बेहतर से बेहतर उपचार कराने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर रिफर किया जा रहा है वहीं सामान्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल गरियाबंद में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रु की सहायता राशि दी जाएगी घायलों के उपचार हेतु 50,000 रु की सहायता और ज़िला प्रशासन को बेहतर उपचार हेतु दिए निर्देश.

Back to top button