छत्तीसगढ़

CG : राजिम पुन्नी मेला में शामिल होने जा रही महिलाओ से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,6 महिलाओं की मौत..मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया..

रायपुर

राजिम पुन्नी मेला जा रहे भिलाई के श्रद्धालु अभनपुर में केंद्री के पास हादसे का शिकार हो गए. तेज रफ्तार वाहन से टकराने से छह लोगों की मौत हो गई, वहीं चार गंभीर रूप से घायल हैं.

मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर में केन्द्री के पास तेज रफ्तार गाडी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें पांच महिलाओं की मौके पर मौत हो गई.वहीं दुर्घटना में घायल 4 महिलाओं और 1 ड्रायवर को गंभीर हालत में मेकाहारा रेफर किया गया है.

मुख्यमंत्री ने कार दुर्घटना में 5 महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के अभनपुर केंद्री के पास कार दुर्घटना में महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। ये महिलाएं भिलाई से राजिम पुन्नी मेले में शामिल होने के लिए जा रही थी। कार के डिवाइडर से टकराने से यह हादसा हुआ। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। श्री बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

Back to top button