छत्तीसगढ़छापारायपुर

 राजधानी के फेरो अलॉयज कंपनी मालिक के ठीकानों पर आयकर की कार्रवाई खत्म.. उद्योगपति नितिन अग्रवाल के घर में जांच के बाद 65 लाख से अधिक की नकदी सीज…

रायपुर

राजधानी के फेरो अलॉयज कंपनी मालिक के अनुपम नगर स्थित घर और प्लांट में आयकर की कार्रवाई खत्म हो गई दोनों जगह पर कार्रवाई लगातार दो दिन तक चली। छानबीन के बाद टीम गुरुवार रात को वापस लौट गई। अलॉयज कंपनी के मालिक नितिन अग्रवाल के घर पर आयकर की टीम ने 25 अगस्त को दबिश दी थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, घर और प्लांट में जांच के बाद 65 लाख से अधिक की नकदी सीज की गई है। अलॉयज कंपनी पर विशाखापटनम से आए अधिकारियों की टीम ने दबिश दी थी। कंपनी में करीब 2 दिनों तक कार्रवाई चली है।

आपको बता दें कि रायपुर ओरियन फेरो अलॉयज के मालिक नितिन अग्रवाल के घर 25 अगस्त को इनकम टैक्स रेड कार्रवाई शुरू हुई थी। नितिन अग्रवाल के अनुपम नगर स्थित घर और उरला स्थित प्लांट पर आईटी की टीम ने छापा मारा था।

सूत्रों के मुताबिक नितिन अग्रवाल पर करोड़ो की टैक्स चोरी करने का आरोप था। जिसके आधार पर 25 अगस्त को आयकर विभाग के अफसरों ने दबिश दी और दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद उनके घर से 65 लाख से अधिक नकदी जब्त किया गया

Back to top button