रायपुर
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है। ऑनलाइन पंजीयन की आज अंतिम तिथि है। 27 अगस्त को मेरिट सूची जारी की जाएगी। वहीं 31 तक दाखिले की प्रक्रिया चलेगी। बता दें कि पहले चरण में हुए दाखिले की प्रक्रिया में आधे से अधिक सीटें खाली रहीं। कालेज प्रबंधनों का दावा है कि दूसरे चरण के दाखिले में सीटें भरी जाएंगी। मिली जानकारी के मुताबिक रविवि से संबद्ध 144 कॉलेज हैं। इसमें 1.86 लाख बच्चे हर साल दाखिला लेते हैं।
बताते चलें कि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रथम चरण की प्रवेश प्रक्रिया मंगलवार को खत्म हो गई। इसके साथ ही अकेले साइंस कॉलेज में 700 से अधिक सीटों समेत अन्य कॉलेजों में भी सीटें खाली है। इसके लिए द्वितीय चरण में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू की गई है। जो 26 अगस्त तक जारी रहेगी। 27 से 31 अगस्त तक दाखिला होगा।
उधर, पोस्ट ग्रेजुएशन सीटों में दाखिले के लिए छह सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। हालांकि, ऑनलाइन पंजीयन की तिथि 31 अगस्त तक है। एक सितंबर को कॉलेज में मेरिट सूची जारी होगी।
रविवि ने विभिन्न विषयों की मई-जून 2021 की सेमेस्टर परीक्षा की संशोधित समय सारणी जारी की है। इसके तहत विभिन्न विषयों की सेमेस्टर परीक्षा आठ सितंबर से शुरू होगी। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई है। रविवि प्रबंधन के मुताबिक एमए, एमएससी, बीएड, बीपीएड, एमसीए, एलएलबी, बी फार्मेसी, पीजी डिप्लोमा रीजनल प्लानिंग, पीजी डिप्लोमा इन योगा, एजुकेशन एंड फिलॉसफी, डीसीए, पीजीडीसीए समेत विभिन्न विषयों की सेमेस्टर परीक्षा होगी।