रायपुर
कोरोना के चलते करीब डेढ़ सालों बाद सिनेमाघरों में बड़ी फिल्म रिलीज हुई है। पहले ही दिन सिनेमाघरों में रौनक दिखी। सिनेमाघर संचालकों का कहना है कि इतनी भीड़ की उम्मीद छुट्टी के दिन रहती है, लेकिन आम दिनों में डेढ़ सालों बाद ऐसी रौनक देखने को मिली। सिनेमाघरों द्वारा भी दर्शकों के लिए आकर्षक आफर चलाया गया। इसके तहत वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को फिल्म के मजा के साथ पॉपकॉर्न मुफ्त दिया गया। सिनेमाघर अपनी क्षमता से पचास फीसद सीट ही भर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार 19 अगस्त को आइनॉक्स के दो मल्टीप्लेक्स व पीवीआर में बेलबाटम 30 से अधिक शो में रिलीज हुई। बताया जा रहा है कि आइनाक्स में करीब 1,400 लोगों ने फिल्म देखी और पीवीआर में 800 से अधिक दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों को भी फिल्म पसंद आई। मल्टीप्लेक्स संचालकों का कहना है कि अब शुक्रवार को छुट्टी है और शनिवार-रविवार वीकेंड है। इस दौरान और भीड़ आने की उम्मीद है।
टिकट काउंटर में जाकर टिकट लेने वालों के लिए भी इन दिनों डिजिटल में टिकट दी जा रही है। साथ ही फिल्म छूटने के तुरंत बाद पूरा आडी सैनिटाइज करने के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मल्टीप्लेक्स संचालकों का कहना है कि बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। साथ ही पूरी सावधानी बरती जा रही है।
मल्टीप्लेक्स में पचास फीसदी क्षमता के अनुसार ही दर्शकों को बिठाया गया। बताया जा रहा है कि फिल्म की टिकटों की कीमतों में किसी भी प्रकार से बढ़ोतरी नहीं हुई है। पहले दिन फिल्म को मिले अच्छे रिस्पॉन्स को देखते हुए आने वाले दिनों में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है।
फिल्म देखने पहुंचे दर्शक ने कहा कि डेढ़ साल बाद कोई फिल्म सिनेमाघर में देखकर मजा आ गया। अक्षय कुमार अभिनीत यह फिल्म भी जबरदस्त है। एक अन्य दर्शक ने भी कहा कि इतने लंबे अर्से बाद कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होना वाकई बड़ी बात है और फिल्म देखकर भी मजा आ गया।