छत्तीसगढ़

दोस्त के घर से वापस लौट रहे प्रधान पाठक की कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी..इलाज के दौरान तोड़ा दम…

भिलाई

सड़क हादसे में प्रधान पाठक की मौत हो गयी। प्रधान पाठक वेदप्रकाश ठाकुर अपने एक दोस्त से मिलकर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी कार नाले में जा गिरी, इस घटना में गंभीर रूप से घायल प्रधान पाठक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रधान पाठक वेदप्रकाश ठाकुर रसमड़ा स्कूल में प्रधान पाठक हैं।

जानकारी के मुताबिक स्कूल से लौटने के बाद वेदप्रकाश ठाकुर रिसाली सेक्टर में रहने वाले एक दोस्त के घर पहुंचे, जहां सभी ने पार्टी की। प्रधान पाठक की स्थिति घर लौटने लायक पार्टी के बाद बची नहीं थी, बावजूद वो जबरदस्ती घर जाने के लिए कार से जाने लगा, ऐहितियात के तौर पर उसका साथी भी कार से उसे घर तक छोड़ने के लिए कार बैठ गया।

नशे में कार चला रहे वेदप्रकाश की गाड़ी इस्पात नगर के पास अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। कीचड़ भरे नाले में गिरी कार से तो उसका दोस्त किसी तरह निकल आया, लेकिन वेदप्रकाश नहीं निकल पाये, इसी दौरान मुंह और नाक में कीचड़ घुस जाने की वजह से उनकी स्थिति गंभीर हो गयी। तत्काल क्रैन से कार को नाले से बाहर निकाला गया, तब तक वेदप्रकाश की सांसें चल रही थी।

तत्काल उन्हें सेक्टर-9 अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Back to top button