छत्तीसगढ़रायपुर

NSUI का “जैसी शिक्षा, वैसी परीक्षा” अभियान: ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर किया विश्वविद्यालय का घेराव.. कुलपति ने छात्रों की मांगें पूरी करने का दिया आश्वासन..

रायपुर
छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में जिला एनएसयूआइ के नेतृत्व में छात्रों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। जिला महासचिव हरिओम तिवारी ने बताया कि बरसते पानी में प्रशासनिक भवन का घेराव करते हुए नारेबाजी करते रहे।
इस बीच कुलपति ने पांच छात्रों के प्रतिनिधि मंडल को मुलाकात के लिए बुलाया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने आनलाइन परीक्षा कराने, आफ लाइन परीक्षा की स्थिति में एक महीने का समय देने, सभी हास्टल को सैनेटाइज कर फिर से शुरू करने के साथ ही महाविद्यालयों में पुन: आफलाइन कक्षा प्रारंभ करने जैसी मांगें रखीं।
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों की मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी, महताब हुसैन, राजकुमार यादव, कुणाल दुबे, भूपेश वर्मा, विनय वर्मा, शुभांशु, इमरान, नीलकंठ, वैभव आदि मौजूद रहे।
NSUI ने पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के बाहर ऑनलाइन एग्जाम कराने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की। - Dainik Bhaskar
अजीत जोगी छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अविनाश साहू के नेतृत्व में छात्र उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी के चलते परीक्षा आनलाइन लेने की मांग की। साहू ने बताया कि महामारी को ध्यान में रखते हुए सत्र 2020- 2021 में छात्र-छात्राओं को आनलाइन के माध्यम से शिक्षा दी गई थी।
महामारी के वजह से लगे लाकडाउन के कारण शहरों में आकर रहने वाले 25 फीसद ग्रामीण छात्र अपने घर जा चुके हैं। अब जब सरकार आफलाइन परीक्षा लेने जा रही है तो वह सभी छात्र-छात्राओं को शहर में मकान के लिए भटकना पड़ रहा है, जिससे वह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। इसे देखते हुए आनलाइन परीक्षा आयोजित करने की मांग की है।
मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की बात कही गई। मौके पर छात्रनेता नजीब अशरफ, नावेद कुरैशी, आकाश साहू, आशीष कुमार, गजेंद्र सिंह आदि थे।
Back to top button