छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने किया 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों की घोषणा..16 अगस्त से भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए फार्म…

रायपुर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं – 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2022 की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए परीक्षा फार्म 16 अगस्त से 15 सितंबर तक भरे जाएंगे। इसके बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन लिया जाएगा। परीक्षा के लिए फार्म ऑनलाइन ही बनाए गए हैं। इसमें विद्यार्थियों और स्कूल के प्राचार्य को सुझाव दिया गया है कि फार्म भरते समय कोई गड़बड़ी न हो, इसका विशेष ख्याल रखें। परीक्षा फार्म में अपना नाम, अपने पिता का नाम, और माता का नाम आदि लिखते समय त्रुटि न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

गौरतलब है कि इस बार छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के लिए पिछले साल की तर्ज पर ही 30 फीसद सिलेबस कटौती के साथ परीक्षा लेने की तैयारी की गई है।

छत्तीसगढ़ कोरोनावायरस संक्रमण काल के कारण बोर्ड में पिछले साल बच्चों को घर बैठे असाइनमेंट दिया गया था और इसी असाइनमेंट के आधार पर मूल्यांकन भी किया गया था। पिछली बार दसवीं बोर्ड की परीक्षा नहीं की गई थी और बारहवीं बोर्ड में घर बैठे परीक्षा ली गई थी।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में स्वाध्याय और नियमित दोनों प्रकार के परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं। दोनों ही कक्षाओं में हर साल करीब 7 लाख परीक्षार्थी शामिल होते हैं। इस बार भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं और आने वाले बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र – छत्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
Back to top button