
रायपुर
राजधानी रायपुर में एक बार फिर सदर बाजार में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। जिसमें भीख मांगने वाली महिलाओं ने घटना को अंजाम दिया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोना चांदी गलाई करने की दुकान से तीन किलो चांदी पार कर दिया। इस दौरान 5 से अधिक की संख्या में आई महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
घटना पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सदर बाजार स्थित कृष्णा रिफायनरी के संचालक ने एफआईआर दर्ज करवाई है। दो लाख 20 हजार के जेवर चोरी हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सदर बाजार में सबसे बड़ी चोरी की वारदात हुई थी जिसमें तीन करोड़ के सोने चांदी और हीरे के जेवरात सहित नगदी पार कर दिए गए थे। अब तक मामले के दो मुख्य आरोपी फरार चल रहे हैं। वहीं इसमें वाहन चालक और खरीददार को गिरफ्तार किया गया है। तकरीबन 1 महीने के अंदर यह दूसरी बड़ी चोरी की वारदात है।