रायपुर
छत्तीसगढ़ में मौसम करवट बदलने जा रहा है। यहां दो विपरीत दिशाओं से आ रही हवाओं के संगम से बादल बन गये हैं। आसमान में बादल छाये हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 11 से 13 मार्च के बीच गरज-चमक के साथ बरसात हो सकती है। 12 मार्च को छत्तीसगढ़ के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका है।
अगले 24 से 48 घंटे के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। 13 मार्च तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा। 12 मार्च को प्रदेश के कई हिस्सों में ओला भी गिरने की आशंका है। मौसम विभाग के मुताबिक अलग-अलग दिशाओं से चल रही हवाओं की वजह से बादल प्रदेश में देखे जा रहे हैं।
मौसम का आकलन करने वाली SkymetWeather ने अलर्ट किया है कि मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में भी बारिश में बारिश की आशंका जतायी गयी है। कल कई हिस्सों में बारिश के साथ-साथ ओला वृष्टि हो सकती है। हालांकि कल बिलासपुर सहित कुछ हिस्सों में सर्द हवाओं के साथ बारिश की बूंदे भी टपकी थी।