छत्तीसगढ़रायपुर

कबाड़ के दुकान में रखे चोरी की सामान.. 10 टन लोहे और 8 टन स्पंज आयरन के साथ पुलिस ने किया जप्त, मामला दर्ज…

रायपुर

कबाड़ी दुकान में अधिक मात्रा लोहे का सामान को दबिश देकर पुलिस ने 8 टन स्पंज आयरन तथा 2 टन लोहे का एंगल छड कुल 10 टन लोहे का सामान को पुलिस ने किया जप्त। जानकरी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, कबाड़ी दुकान के मालिक के संबंध में आसपास के लोगों से पूछताछ किया तो पता चला अर्जुन साहू, पिता स्व बिंदेश्वरी साहू निवासी बेगूसराय का रहने वाला है , कबाड़ी दुकान के मैनेजर राजा साहू को उक्त सामान के संबंध में बिल प्रस्तुत करने धारा 91 नोटिस दिया गया। जिसके द्वारा किसी प्रकार का सामान के संबंध बिल प्रस्तुत नहीं करने पर चोरी की होने की संभावना से थाना खरोरा में धारा 41 397 के तहत कार्रवाई कर आग 8 टन स्पंज आयरन तथा 2 टन लोहे के एंगल कुल 10 टन में समान है । लगभग इसकी कीमत 2,20,000 रुपये बताया जा रहा है।

Back to top button