रायपुर
राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर स्थित रायपुर विकास प्राधिकरण के ठीक पीछे डीके माइलस्टोन कंपलेक्स लगे ट्रांस्फारमर फटने से आग लगने का मामला सामने आया है। शाॅर्ट सकिर्ट होने के कारण आग लगी है।
बता दें कि आग लगने के बाद उसमें से तेल निकलने लगा और पास में रखे प्यालवूड में आग लग गई। देखते हीे देखते आग बेकाबू होे गया और उसमें से काले धुएं निकलने लगे। आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग को काबू करने करने की कोशिश कर रहीं है।