छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सरायपुर

पूर्व सी एम डॉ. रमन सिंह के बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा-15 साल इन्हीं अधिकारियों के दम पर चली सरकार… गलत भाषा का प्रयोग न करें…

रायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कवर्धा में अधिकारी कर्मचारियों पर दिए गए बयान का पलटवार करते हुए, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. रमन सिंह इस प्रकार की भाषा का प्रयोग न करें तो अच्छा होगा।

पिछले 15 सालों में इन्हीं अधिकारियों कर्मचारियों के बलबूते पर राज करते थे। आज वहीं अधिकारी हमारी वर्तमान सरकार के साथ से काम कर रहे हैं जो फैसले वर्तमान सरकार में लिए जा रहे हैं उस हिसाब से अधिकारी कर्मचारी काम कर रहे हैं तो डराने धमकाने का काम ना करें।
साथ ही सीएम भूपेश ने कहा कि डॉ. रमन सिंह अपने कार्यकाल में अधिकारियों का ट्रांसफर करने में 2 साल का वक्त लगा देते थे। वर्तमान सरकार में जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। अगर वह ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं तो उनके जगह पर दूसरे अधिकारियों को मौका देना चाहिए। इसलिए ट्रांसफर कोई सजा नहीं है।

Back to top button