छत्तीसगढ़रायपुर

उपभोक्ताओं को बड़ा झटका.. राजधानी में महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानिए अब कितने रुपए देने होंगे…

रायपुर

कोरोना संकट के दौर में आयल माॅकेटिंग कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी कर उभोक्ताओं को बड़ा झटका दिया है। जारी हुए नए कीमत के अनुसार राजधानी रायपुर में रसोई गैस के दाम में 50 रुपए और कमर्शियल में 36 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।बताते चले कि इससे पहले 1 दिसंबर को दाम में भी बढ़ोतरी हुई थी। पहले डोमेस्टिक में 50 रुपए और कमर्शियल में 65 रुपए बढ़े थे। वहीं आज भी दाम बढ़ने से लोगों में नाराजगी नजर आई। तरह बीते 15 दिनों में एलपीजी में 100 रुपए और कमर्शियल में 101 रुपए महंगा हुआ है।

ऐसे चेक करें एलपीजी के दाम

रसोई गैस सिलिंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। इस    https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

Back to top button