छत्तीसगढ़नेशनलब्रेकिंगरायपुर

YOUTUBE हुआ क्रैश… पूरी दुनिया में मचा हड़कंप…

रायपुर

YOUTUBE का सर्वर फेल हो गया है. आज शाम 5 बजकर 24 मिनट पर यह समस्या शुरू हुई है. इसके चलते कई काम ठप हो गए हैं. सर्वर फेल होने के कारण लोग इसकी सेवाएं नहीं ले पा रहे हैं. यू ट्यूब समस्या शुरू हुए चंद मिनट ही हुए थे कि ट्वीटर पर #youtubedown ट्रेंड करने लगा है. लगातार लोग इस परेशानी के समाधान के लिए ट्वीटर टटोलने लगे हैं, लेकिन सर्वर क्रैश होने की वजह से अब तक लोगों की बेचैनी कम नहीं हो रही है.
यह पहली दफा नहीं है जब youtube में इस प्रकार की समस्या आई है. इसके पहले भी 12 नवंबर को सर्वर फेल हुआ था. सुबह 5.30 बजे से 7. 30 बजे तक यूजर्स को youtube में वीडियो देखने में समस्या आई थी. माना जा रहा है कि टेक्निकल फॉल्ट की वजह से साइट बंद हुई है. फिलहाल यूट्यूब की ओर से अभी तक इशकी कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया में इस पर मीम बनना भी शुरू हो गया है.

Back to top button