छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग : नक्सलियों की कायराना करतूत जारी .. बीजापुर में विस्फोट कर गाड़ी को बम से उड़ाया..

बीजापुर

बीजापुर नक्सलियों ने आज फिर आईईडी ब्लॉस्ट किया है. इस ब्लॉस्ट में सिविलियन गाड़ी जद में आई है. यह गाड़ी आम नागरिक है. घटना में ड्राईवर के साथ एक ग्रामीण को चोट आई है. वहीं वाहन बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया है. घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र से 2 किलोमी दूर राजपेटा गाँव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस दल रवाना हो गया है. घटना पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है.

Back to top button