सुकमा
सुकमा जिले में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जवान ने भी आत्महत्या कर ली है। पुष्पाल कैंप में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर जवान ने खुदकुशी की है। मृतक जवान भिलाई का रहने वाला है । वहीं बीजापुर के पामेड़ थाना में पदस्थ आरक्षक विनोद पोर्ते ने सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। ड्यूटी के बाद थाना परिसर के अंदर आरक्षक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी की है। जवान विनोद पोर्ते कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था । मृतक जवान विनोद पोर्ते बिलासपुर के पाली ब्लॉक के सिरसा गांव का निवासी है। ज़िला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को उनके गृह ग्राम भेजा जाएगा।