छत्तीसगढ़बिलासपुर

लूटपाट करने वाले 12 आरोपी गिरफ्तार…2 लाख से अधिक नगद बरामद…

बिलासपुर

पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा लूट के 6 मामलों को का खुलासा किया गया। इसमें लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन नाबालिग सहित 15 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन आरोपियों के पास से मोबाइल बाइक नगदी रकम सहित लगभग दो लाख ₹15000 की कुल रकम जब्त की गयी है। इन 6 मामलों में 3 मामले सरकंडा थाना क्षेत्र के लूटपाट के है, तो वही कोनी, बिल्हा और तारबाहर अंतर्गत के है। 24 अगस्त को रेलवे स्टेशन से ड्यूटी कर घर जा रहे प्रार्थी से मोपका तिराहे के पास अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर मारकर घायल कर बाइक मोबाइल और सामान लूटकर भाग गए थे ।

इस मामले में पुलिस ने सनी मरकाम,,पीताम्बर रजक,,नानू उर्फ ओम प्रकाश कृष्णा निषाद को गिरफ्तार किया जिनसे लूट के मोबाइल एवं बाइक बरामद हुए है, ये सभी आरोपी तोरवा के देवरीडीह के रहने वाले है, इसी तरह दुसरे घटना भी सरकंडा के चांटीडीह की है। जहाँ 11 नवम्बर को आरोपियों ने चाकू दिखाकर प्रार्थी की जेब से 1हजार रुपये लूटकर भाग गए थे, इस मामले में दो आरोपी इमरान खान, उर्फ ईम्मु, सरफरोज को गिरफ्तार किया है, जिनसे चाकू एवं 1हजार नगद मिला है। तीसरी घटना में अशोकनगर रोड पर पिस्टल दिखाकर प्रार्थी के मोबाइल को आरोपी लूटकर गायब हो गए थे इस मामले में दो नाबालिग और तालापारा निवासी लोकेश प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से पिस्टल नुमा लाइटर मिला है। चौथी घटना शराब दुकान के सेल्समैन से लूटपाट की है। जिसमे पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनके पास 20 हजार एवं लूटपाट के मोटरसाइकिल जब्त हुए है। पाँचवी घटना बिल्हा से मोबाइल लूट की है,,जिसमे एक आरोपी को पकड़ा गया,,इसी तरह 6वी घटना तारबाहर क्षेत्र की है,,जिसमे एक नाबालिग और आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस तरह टीम ने लगातार लूट के 6 मामलों में 12 आरोपियों एवं 3 नाबालिगो को अपने गिरफ्त में लिया है।अलग अलग प्रकरणों में जब्त किये गए सामान की कीमत 2लाख 15 हजार बताई जा रही है।

Back to top button