राज्य

बस्सी, कानोता और बांसखोह में व्याख्याताओं के 90 प्रतिशत पद भरे : उच्च शिक्षा मंत्री

जयपुर,

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि बस्सी विधानसभा क्षेत्र के बस्सी, कानोता तथा बांसखोह में संचालित महाविद्यालयों में व्याख्याताओं के 90 प्रतिशत पद भरे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि विभिन्‍न विषयों में सहायक आचार्यों के 1 हजार 936 रिक्‍त पदों पर भर्ती के लिए राजस्‍थान लोक सेवा आयोग अजमेर को अभ्यर्थना प्रेषित की गयी है। जिन पर भर्ती कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। महाविद्यालयों में रिक्त पदों को नियमानुसार चयनित अभ्‍यर्थी उपलब्ध होने पर यथासम्भव भरा जा सकेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि बस्सी में संचालित राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं के 18 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 16 भरे हुए हैं। बांसखोह में संचालित राजकीय कन्या महाविद्यालय में सभी स्वीकृत 7 पद भरे हुए हैं। इसी प्रकार कानोता में संचालित राजकीय महाविद्यालय में व्याख्याताओं के 7 पद स्वीकृत हैं, जिनमें से 6 पद भरे हुए हैं। डॉ. बैरवा ने कहा कि राजकीय महाविद्यालयों में रिक्त पदों पर विद्या संबल योजना के तहत शिक्षकों को लगाकर अध्यापन कार्य किया जा रहा है।

इससे पहले विधायक श्री लक्ष्मण के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उच्च शिक्षा मंत्री ने बस्‍सी, कानोता तथा बांसखोह के राजकीय महाविद्यालयों में विषयवार शिक्षकों के स्‍वीकृत, कार्यरत एवं रिक्‍त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

Leave a Reply

Back to top button