छत्तीसगढ़

कांग्रेस की आमसभा में पीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, युवक गिरफ्तार..

बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की सभा के बाद मीडिया से चर्चा करने दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की शिकायत भाजपा नेता ने मस्तूरी थाने में की है।मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम भदौरा में 13 अप्रैल 2024 को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की आमसभा थी। वे यहां कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव का प्रचार करने आए हुए थे। आम सभा समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार के द्वारा मीडिया को बीते दी जा रही थी। इस दौरान वहां उपस्थित अरविंद सोनी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित करने और लोक शांति भंग करने की नीयत से अश्लील गाली दी गई। उक्त घटना का वीडियो अभी वायरल हुआ। इसके खिलाफ आवेदक बीपी सिंह ने मस्तूरी थाना में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज करवाई। उक्त शिकायत को संज्ञान में लेकर अपराध क्रमांक 184/24 धारा 294, 504 भादवि का अपराध पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Back to top button